सकरा; शौच के लिए गए युवक की पोखर में डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर पंचायत अंतर्गत पैगंबरपुर निवासी बजरंगी पासवान के 32 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान की मौत पोखर में डूबने से हो गई ।रात्रि तक शव नहीं निकल पाया है । पंचायत के मुखिया श्रीकांत पासवान ने बताया कि पंकज संध्या में शौच के लिए पोखर के तरफ गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा । कुछ लोग का कहना है कि पंकज का पैर फिसलने के कारण पोखर में डूब गया उसे तैरने नहीं आता था ।मुखिया ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को मंगवाने की मॉग की है ।