सकरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक
मुजफ्फरपुर:- सकरा प्रखंड के प्रशासनिक महकमा ने शनिवार को सरमस्तपुर चौक स्थित दूर्गा स्थान के समीप मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।बीडीओ आनंद मोहन ने कहा कि तमाम लोगो को अपने समय पर हर काम की तरह इस काम को जरूरी समझ कर पुरा करे ।
सीडीपीओ सारदा सहनी ने कहा कि घर मे रोटी देर से जरूर बनाएगें लेकिन पहले वोट जरूर गिराएगें । उन्होने महिलाओ को इस अभि़ायान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया ।
ऑगनबाडी सेविका व सुपरवाइजर ने रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया । मौके पर प्रखंड व अंचलकर्मी के अलावे बालविकास परि़योजना कर्मी मौजूद थे ।