सकरा में बाढ़ राहत की राशि में अनियमितता का आरोप
मुज़फ़्फ़रपुर :- सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद पंचायत में मुखिया के द्वारा बाढ़ राहत की राशि देने में अनियमितता बरती गई है. इस संदर्भ में ग्रामीण सुबोध राय ने अंचलाधिकारी पंकज कुमार को लिखित आवेदन दिया है।
जिसमें मुखिया द्वारा बढ़ती गई अनियमितता के खिलाफ जांच की मांग की है । उन्होंने कहा है कि एक ही परिवार के 19 लोगों को बाढ़ राहत की राशि दी गई है . वहीं कम उम्र एवं अविवाहित लोगों को भी उक्त लाभ से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा है कि वैसे सैकड़ों लोग आज भी बाढ़ राहत के लाभ से वंचित है । जिन्हें लाभ मिलनी चाहिए। सुबोध राय ने यह भी आरोप लगाया है कि बाढ़ राहत राशि में अनियमितता का आरोप लगाने पर तथा इसका विरोध करने पर मुखिया समर्थकों के द्वारा मारपीट की जाती है । इस संदर्भ में मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार सुमन का कहना है कि बाढ़ राहत राशि देने में काफी सावधानी बरती गई है। उन पर लगे आरोप निराधार है उन्होंने कहा है कि वैसे लोग जो कम उम्र के थे जो फॉर्म जमा किया गया था . उनका नाम वार्ड सदस्य के माध्यम से काट दिया गया था ।