मुजफ्फरपुर में चौकीदार की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की पहले को आम आवाम शिकार बनाते थे लेकिन अब पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाने लगे हैं ताजा मामला गुरुवार का है जहाँ अपराधियों ने मनियारी थाना के चौकीदार मोहम्मद जैद को गोली मार दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,
वहीं आनन-फानन में चौकीदार को गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान की मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है साथ ही आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा के चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. आचार संहिता भी लागू कर दिया गया. लेकिन अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है
जिले में बीते दिनों पहले भी दो लूट की बड़ी वारदातें भी सामने आई थी वही लोगों की रक्षा करने वाले पुलिसवाले भी अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. अपराधी पुलिस वाले को भी अपना शिकार बना रहे हैं