सकरा में पारिवारिक विवाद में फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में बुधवार रात घर में फंदे से लटक कर एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अरविंद ठाकुर के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। युवक की पत्नी मायके गई हुई थी। वहीं पिता व चाचा देवघर गए हुए थे। बाद में पहुंचे परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मामले में थनाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि युवक ने तनाव में आकर खुदकुशी की है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इस संबंध में पंचनामा बनाकर दे दिया गया है। हालांकि घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चे भी पहुंच गए।