हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म! फैंस इस खबर से हुए हौरान
नई दिल्ली : हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। इस बीच सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो सपना चौधरी मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। देखते ही देखते यह सोशल मीडिया जंगल की लगी आग की तरह फैल गई है। इन सब के बीच उनके फैंस इन पोस्ट पर अपनी कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सपना चौधरी ने अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू के साथ सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब बच्चे की खबर ने ऐसी स्थिति में सभी को चौंका दिया है। वहीं, वीर साहू ने लाइव वीडियो के माध्यम से कहा है कि- किसी के निजी जीवन में लोगों का दखल सही नहीं है। हमने अपनी मर्जी से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
पति ने खुद किया कंन्फर्म
फेसबुक लाइव पर वीर ने कहा कि जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। सपना चौधरी के चाहने वालों ने इसके लिए सपना और वीर दोनों को बधाइयां दी।
पिछले 4सालों से रिलेशनशिप में हैं सपना चौधरी
रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी और वीर साहू पिछले 4 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वीर न केवल एक सिंगर हैं बल्कि वह एक एक्टर भी हैं। वहीं, दूसरी ओर पूरे देश का बच्चा बच्चा सपना चौधरी को पहचानता है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह यह है कि उन्हें देश के कोने-कोने से स्टेज शो के ऑफर आते हैं और उनकी ज्यादातर कमाई इसी से होती है। उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। बिग बॉस ’के बाद सपना कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं। लोकप्रियता का आलम यह यह है कि उन्हें देश के कोने-कोने से स्टेज शो के ऑफर आते हैं और उनकी ज्यादातर कमाई इसी से होती है।
https://www.facebook.com/watch/live/?v=356103582407127&ref=watch_permalink&t=13
मां ने किया कंन्फर्म
सपना चौधरी के मां बनने की जानकारी उनकी मां नीलम चौधरी ने दी है। दरअसल एक हिंदी न्यूजपेपर को दिए फोन पर इंटरव्यू में कहा है कि सपना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। नीलम ने बताया कि वह नानी बनकर काफी खुश हैं। वहीं परिवार में भी इस बात को लेकर काफी खुशी का माहौल है।
जनवरी में की थी सपना चौधरी ने शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो सपना की शादी के छिपाने को वजह को लेकर नीलम चौधरी ने कहा है कि सपना ने हरियाणवी सिंगरवीर साहू से जनवरी में कोर्ट मैरिज किया था। शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर साहू के फूफा जी का निधन हो गया था। इसी वजह से सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी।