मुजफ्फरपुर के शुभम ने लहराया JEE की परीक्षा में परचम
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर बघनगरी गांव निवासी शुभम कुमार ने जेईई में अव्वल दर्जे से पास कर गांव सहित क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। जेईई एडवांस में EWS में ऑल इंडिया रैंक 122 आई है।
बता दें कि साधारण परिवार में जन्मे शुभम कुमार की सफलता पर गांव के साथ दूर के रिश्तेदारों की ओर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
वहीं ऋषव के पिता नीलमणि शंकर बताते हैं कि शुभम कुमार पढ़ने में शुरू से अव्वल रहे है। उसकी दशमी तक कि शिक्षा राम कृष्ण मिशन नरेंद्रपुर कोलकाता में हुई। उसके बाद वह डॉल्फिन पुब्लिक स्कूल चले गए। जहां से उन्होंने +2 किया। वही शुभम कुमार बताते है कि उनके पिता नीलमणि शंकर किसान है जो घर पर रहकर खेती करते हैं । शुभम अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को देते हैं।