बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हुआ कोरोना, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट
हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां अनलॉक के कारण हर इंडस्ट्री से जुड़ा काम फिर से शुरु हो गया है, लोग काम पर बाहर निकल रहे हैं। वहीं, इस बीच कोरोना संक्रमित के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। बीते दिनों एक के बाद एक कई एक्टर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। उनमें से कई ठीक भी हो गए हैं। वहीं ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमन्ना हैदराबाद में एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रही थी, जब वह थोड़ा अस्वस्थ महसूस करने लगी थी। जल्द ही उसे एक परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। बता दें कि इससे पहले तमन्ना के पिता तमन्ना के माता-पिता संतोष भाटिया और रजनी भाटिया ने कोरोना संक्रमित हो गए थे। दोनों की रिपोर्ट अगस्त महीने में पॉजिटिव आई थी।
तमन्ना भाटिया को कोरोना होने की खबर से फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फैंस ‘गेट वेल सून’ मैसेजेज के साथ उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। तमन्ना ने अभी तक अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि बीते अगस्त में तमन्ना ने बताया था कि उनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया था।
तमन्ना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कबीर दुहन सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।इस फिल्म को नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब डायरेक्टर कर रहे हैं।