सकरा में बिजली पोल हटाने के दौरान गिरा, दबकर महिला की मौत
जिले के सकरा थाना क्षेत्र की महमदपुर बदल पंचायत के दामोदर महादलित टोला में सड़क से हटाने के दौरान अचानक बिजली पोल गिर गया जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर पांच घंटे तक हंगामा होता रहा। बताया गया कि रविवार की सुबह 8 बजे एक परिवार के लोग सड़क से पोल हटाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे। उसी दौरान पोल एक महिला के शरीर पर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका सोनेलाल दास की 65 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी बताई गई है। मृतका के स्वजनों ने शव को आरोपितों के घर पर रखकर हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।
सरपंच रामनंदन चौधरी, मुखिया अनन्य शयनम, पैक्स अध्यक्ष गिरीश कुमार आदि ने दोनों पक्षों को मुआवजे को लेकर मैनेज करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। शाम पांच बजे सकरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र रामप्रवेश दास ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें संजय सिंह, चंदन कुमार एवं राहुल कुमार को आरोपित बनाया है जो घर से फरार हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।