सकरा में अज्ञात युवक का बोरे में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। बोरे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची सकरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है। शव मिलने की खबर पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। शव बोरे में होने पर हत्या कर भेके जाने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, सकरा थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के समीप एक अज्ञात युवक का शव बोरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आस पास के लोगों के देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। बोरे से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पुलिस पहुँची। शव को पोस्टमार्टम भेज कर जांच शुरू कर दी है।