सकरा में 14 कार्टून शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
सकरा थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मिश्रोलिया गांव से भूसे के घर में रखे 14 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिश्रोलिया गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है । उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा शराब एवं शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।