ढोली में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
सकरा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेल खंड के ढोली स्टेशन पर सोमवार को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अधेर की मौत हो गई है ।बताया जाता है कि अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन संध्या मुजफ्फरपुर की ऒर जा रही थी । इसी बीच ट्रेन रेलवे फाटक से आगे बढ़ी कि वह गिर गया । स्थानीय लोग दौड़ कर आए तथा इसकी सूचना रेल पुलिस को दी ।स्थानीय लोगों ने यात्री को उठाकर सकरा रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे कि इसी बीच उसकी मौत हो गई । रेल पुलिस ने जीआरपी को उक्त घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंचकर जीआरपी के एसआई चन्द्रशेखर कुमार ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पहचान यूपी कुशीनगर के शेख बनिया बुजुर्ग निवासी शंभू के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है । पुलिस का कहना है कि मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम अजय कुमार अंकित है ।