सकरा : दाह संस्कार में जा रहे युवक की पानी में डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा मरिचा पथ स्थित लहोरना पुल के निकट पानी में डूबने के कारण अधेर की मौत हो गई । जिसकी पहचान मछही गांव निवासी नंदलाल राम के 41 वर्षीय पुत्र रतन राम के रूप में की गई है । बताया जाता है कि सोमवार को करीब 3:00 बजे सुजावलपुर के एक व्यक्ति के मौत पर दाह संस्कार के लिए जा रहे थे . वही लहोरना पुल में अधिक पानी होने के कारण उसका पैर फिसल गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । स्थानीय लोगों ने शोर मचा कर शव को बाहर निकाला तथा घटना की सूचना सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद व अंचलाधिकारी पंकज कुमार को दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है ।