शहर की दुर्दशा के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा जिम्मेवार..

Share

शहर में भारी जलजमाव व नारकीय स्थिति बनेगा चुनावी मुद्दा

भाकपा-माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मुजफ्फरपुर शहर में सड़कों व मुहल्लों में भारी जलजमाव व नारकीय स्थिति को चुनावी मुद्दा बनाया जायेगा। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि नगर विकास मंत्री श्री सुरेश शर्मा जिम्मेवार हैं। चुनाव की पूर्व बेला में वर्षों से जर्जर मिठनपुरा- एममडीडीएम मुख्य मार्ग,जवाहर लाल रोड तथा बीबीगंज रोड सहित अन्य रास्ते का शिलान्यास नगरवासियों व जिले की जनता के साथ धोखाधड़ी है। इसबार के चुनाव में जनता इसका जरूर हिसाब लेगी।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना लाॅकडाउन से तबाह अर्थव्यवस्था व रोजगार संकट के मद्देनजर मोदी सरकार आत्मनिर्भरता का नारा दे रही है। लेकिन मुजफ्फरपुर शहर स्थित देश का चर्चित रेलवे कारखाना भारत बैगन व बेला स्थित दवा की कंपनी आइडीपीएल को फिर से चालू कराने के लिए नगर विकास मंत्री क्या कर रहें हैं? बंद पड़े सरकारी कारखानों को चालू करने,बेला औद्योगिक क्षेत्र तथा कृषि आधारित उद्योगों का विकास कर ही नौजवानों को रोजगार तथा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। लेकिन नगर विकास मंत्री सहित पटना-दिल्ली की सरकार महज चुनावी झांसापट्टी देने में जुटी है। इसे भी चुनावी मुद्दा बनाया जायेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!