Muzaffarpur Water Logging : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश में शहर हुआ जलमग्न, तालाब बने गली-मोहल्ले और बाजार, टापू बने निचले इलाके

Share

Muzaffarpur Water Logging : पिछले तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया है। गली-मोहल्ले और बाजार डूब गए। सड़क एवं नाले एक हो गए। कई निचले इलाके टापू बन गए हैं। लोगों के घरों एवं दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। सभी त्राहिमाम कर रहे हंै। बारिश एवं जलजमाव के कारण बाजार अघोषित बंद रहा। कार्यालयों में भी उपस्थिति काफी कम रही। आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। साफ-सफाई एवं कचरे का उठाव भी प्रभावित हुआ। सड़कों पर जमा कचरा पानी मे तैर रहा है। इससे नारकीय हालात पैदा हो गए हैं। वही जर्जर जवाहर लाल रोड एवं क्लब रोड में पानी जमा होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे। चोटिल होने से कई लोगों को इलाज कराना पड़ा।

मोतीझील, कल्याणी, स्टेशन रोड, जवाहर लाल रोड, रघुवंश रोड, गोला बांध रोड, पंकज मार्केट रोड, चर्च रोड, मिठनपुरा रोड, केदारनाथ रोड, सुतापट्टी, पक्की सराय रोड, बनारस बैंक रोड, आम गोला रोड, चैपमैन स्कूल रोड, अघोरिया बाजार रोड, संजय सिनेमा रोड, बलटर रोड समेत शहर की अधिकांश सड़कों पर दो से तीन फीट पानी लग गया है। स्टेशन रोड में जलजमाव के कारण रेल यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में भारी परेशानी हुई।

दुर्घटना के शिकार हो रहे राहगीर
जर्जर जवाहर लाल रोड, क्लब रोड, आमगोला, स्टेशन रोड व मोतीझील में जलजमाव के कारण राहगीर गिरकर घायल होते रहे। बारिश के पानी में छिपे गड्ढे के कारण कई मोटरसाइकिल एवं रिक्शे पलट गए। जिससे उनपर सवार लोग चोटिल हो गए। गोला बांध रोड एवं पंकज मार्केट रोड में भी इसी तरह के हालात रहे।

कूड़े एवं गंदे पानी से उठ रही सड़ांध
उठाव नहीं होने के कारण शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है। बारिश के पानी के साथ मिलकर जमा कूड़े से सड़ांध उठ रहा है, जिससे महामारी के हालात पैदा हो गए है। इससे लोग भयभीत है।

जलजमाव से लड़ रहा निगम
बेदम नालों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। उसकी उड़ाही के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। निगम पानी निकलने के लिए लड़ रहा है। बंद नालियों को खोलने के लिए निगम के सफाईकर्मी दिन-रात लगे हुए हैं। अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद लगातार उड़ाही कार्य पर निगरानी रख रहे हैं।

input-Jagran


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!