BiharPolitics

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग, यहां जानिए विस्तार से…

Share

Bihar vidhan sabha election date 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा करते हुए कहा है कि 28 अक्टूबर से बिहार में चुनाव होंगे. पहले फेज में यह चुनाव 71 सीटों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे फेज में 94 और तीसरे फेज में 78 सीटों पर चुनाव होगा.

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में चुनाव होंगे. वहीं पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

दूसरे चरण में इन जिलों में चुनाव- आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में चुनाव होंगे. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को होगा.

तीसरे चरण का चुनाव इन जिलों में- चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जिसमें जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में चुनाव होंगे. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर- इस बार सुरक्षा में लगे कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे. उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी. उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी ऑनलाइन जमा कराना होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है. सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी

7.29 करोड़ वोटर- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. बिहार में 243 सीटें हैं. 38 सीटें आरक्षित हैं. हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था. 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे!

input-Prabhat Khabar


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!