Bihar Assembly Election Dates: बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान, जानिए कब कहां पड़ेंगे वोट

Share

पटना : Bihar Assembly Election 2020 Dates: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार राज्‍य में तीन चरणों में ही मतदान संपन्‍न कराया जाएगा। कोरोना काल में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तमाम एहतियाती उपाय किए हैं। आयोग की तैयारियां जारी हैं।

कहां कब पड़ेंंगे वोट, जानिए

पहले चरण में 28 अक्‍टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। इसमें नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। दूसरे चरण में तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। आगे सात नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।

सात करोड़ मतदाताओं के लिए एक लाख मतदान केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव के सात करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगी। कोरोना के संक्रमण काल में य पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन के तहत सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव प्रचार से मतदान तक कोरोना गाइडलाइन के तहत सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम किए जाएंगे। मतदान केंंद्रों पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। मतदान केंद्रो पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्‍ध रहेगा। वहां मास्‍क पहन कर आना अनिवार्य है। मतदान केंद्रों पर फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

एनडीए के पास 130 तो महागठबंधन को 101 सीटें

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। गठबंधन के तौर पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास 130 सीटें हैं।

इनमें जेडीयू के पास 69, बीजेपी के पास 54 तथा एलपेजी के पास दो सीटें हैं। हिंदुस्‍तानी अवाम माेर्चा के पास एक सीट है। विपक्षी महागठबंधन के पास कुल 101 सीटें हैं, जिनमें सर्वाधिक 73 आरजेडी के पास है। कांग्रेस के पास 23 सीटें हैं।

input-Jagran


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!