बिहार चुनाव 2020: घर बैठे ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
चुनाव आयोग आज, शुक्रवार 25 सितंबर, को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर सकती है। आयोग ने आज साढ़े 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है और माना जा रहा है कि इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। अब ऐसे में बिहार के मतदाताओं के लिए यह आवश्यक है कि वो यह जान सकें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके लिए हम यहां बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें।
– सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाना होगा।
– अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
– इस पेज पर आपको MENU दिखेगा, जिप पर क्लिक करने बाद आपको know you polling पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इस फॉर्म में सभी जानकारियां जैसे कि नाम, उम्र जन्मतिथि आदि भरिए।
– अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करिए।
– आपके सामने आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस खुल कर आ जाएगा।