BiharPolitics

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने दरअसल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिन में 12.30 बजे बुलाई गई है। पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे।

कोरोना संकट के बीच देश में ये पहला चुनाव होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारी के संकेत पहले ही दे दिए हैं। इसके तहत मतदान केंद्रों की तादाद भी बढ़ाई दी गई है। कोविड-19 के असर के कारण एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटकर अब 1000 की गयी है। साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या 65000 से बढ़कर 100000 हो गयी है।

गौरतलब है कि पूर्व में कोरोना महामारी को देखते हुए कई पार्टियां इसे टालने की मांग कर रही थीं। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि इसे निर्धारित समय पर कराया जाएगा।

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने 4 सितंबर को बताया था कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 65 लंबित उपचुनावों को भी कराने का फैसला किया गया है।
बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं।

गौरतलब है कि आयोग चुनाव कराने को लेकर पहले ही अपनी गाइडलाइन जारी कर चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से गाइडलाइन के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरने होंगे। साथ ही अन्य नियमों का भी पालन कड़ाई से करना होगा।

चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में भी अधिक से अधिक पांच लोगों की इजाजत है। रोड शो में एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों की टुकड़ियां बनानी होंगी। साथ ही कोविड-19 से जुड़े नियमों के साथ रैली और सार्वजनिक सभाओं को आयोजित करने की इजाजत दी गई है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!