सकरा में अपहृत युवती के परिजनों को मिली जान मारने की धमकी,परिजनों ने लिखा “मुख्यमंत्री” को पत्र
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मड़वन गांव में एक माह पूर्व अपहरण युवती के परिजनों को दबंग अभियुक्तों के द्वारा जान मारने की धमकी दी गई है ।अभियुक्तों ने कहा है कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो परिजनों को जान मार दी जाएगी ।
इस संदर्भ में पीड़ित परिवार गुरुवार को मड़वन पंचायत के सरपंच वीरेंद्र कुमार पटेल को शिकायत की है ।जिसमें पीड़ित महिला मुनचुन देवी ने कहा है कि एक माह पूर्व उनकी पुत्री का अपहरण गांव के ही दबंगों के द्वारा कर लिया गया है. जिसकी प्राथमिकी सकरा थाना में दर्ज कराई गई है।
बावजूद इसके पुलिस महकमा के आंख में धूल छोककर अभियुक्त गांव में खुलेआम घूम रहे हैं. तथा मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं ।अभियुक्तों ने यह भी कहा है कि मुकदमा नहीं वापस लिया गया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। सरपंच विरेंद्र कुमार ने कहां है कि घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है । इस संदर्भ में परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक फैक़स संदेश के द्वारा पत्र भेजकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । वही सरपंच ने कहा है कि इस संदर्भ में वे खुद वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत की है घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है ।