Bihar

सकरा में सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण परामर्श का लगा स्टल

Share

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा सीडीपीओ कार्यालय परिसर में शारदा साहनी के द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत पोषण स्टाल लगाया गया। कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पोषण से संबंधित संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में प्रभावशाली माध्यम से आम जनों के बीच उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेश प्रेषित किया जा रहा हैं। साथ ही विशेषकर बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर एवं उचित पोषण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा पौष्टिक आहार यथा हरी सब्जियां उचित पौष्टिक चीजों से बनाए गए सेरेलैक व अन्य पौष्टिक भोजन के लाभ से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि सभी से सही पोषण देश रौशन का संकल्प लिया जा रहा है। साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन के साथ महिलाओं की गोद भराई भी कराया जा रहा है। पोषण अभियान में विशेष रुप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जा रहा है।


उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियां एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक कदम है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य है 0-6 माह के बच्चे, गर्भवती, धात्री माताओं एवं किशोरियों में व्याप्त कुपोषण, अनीमिया को दूर कर उनके पोषण स्तर में सुधार करना इसके तहत पोषण अभियान के पांच सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाना है। पोषण अभियान जन-जन के बेहतर आहार और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लायेगा। मौके पर सुपरवाइजर अर्चना कुमारी नीलिमा कुमारी शिल्पी कुमारी कुमारी नूतन कुमारी नीतू शोभा कुमारी दुर्गा कुमारी शिल्पा कुमारी शारदा कुमारी समेत लक्ष्मी कुमारी फातिमा बानो जहांआरा खातून अवध किशोर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे ।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!