सकरा में कोरोना व चमकी बुखार जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को वीडियो ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Share

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के खालिक नगर गौडीहार पंचायत के सभागार में बुधवार को वीडियो आनंद मोहन ने जनप्रतिनिधियों को चमकी बुखार जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र दिया ।

पंचायत के मुखिया महेश शर्मा ने समाजसेवी एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया वही कोरोना महामारी के लाॅकडाउन काल में आमजन की सेवा के जज्बे से ओत-प्रोत कोरोना योद्धाओं को पंचायत के मुखिया महेश शर्मा की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता पत्रकार व पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। मुखिया महेश शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र और फूल व सम्मानित पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। मौके पर मुखिया ने कहा रोजमर्रा की जिन्दगी में आम लोग अपने लिए कार्य करते हैं।

वहीं वैश्विक महामारी काेराेना के संक्रमण काल में काेराेना याेद्धाओं की पहली पंक्ति में खड़े स्वास्थ्य कर्मियाें के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मचारी के अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अपनी जान जोखिम को रखकर दिन रात कोरोना महामारी में योद्धाओं की तरह नि:स्वार्थ काम कर रहे हैं। इसी को लेकर इन काेराेना याेद्धाओं काे सम्मानित करने का प्रयास किया गया है।बी डी ओ ने कहा कि यह समय काफी चुनौतियों से भरा हुआ है ।ऐसे में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने से उन्हें उर्जा मिलेगी। आपदा काल में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिलेगी। सम्मानित हाेने वालाें में सकरा प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन, बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता पत्रकार मो. रहमान, विकाश मिश्रा, राहुल कुमार , सहित पंचायत के समिति सदस्य, जनसेवक, पंचायत सेवक शामिल थे ।

 

 


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!