जनप्रतिनिधि व अधिकारियों में समन्वय से होगा विकास
सकरा किसान भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में सभा भवन व चंदनपट्टी पंचायत भवन के निर्माण का शिलान्यास हुआ। समारोह में खालिकनगर गौरीहार पंचायत के मुखिया महेश शर्मा को चमकी बुखार व एईएस जागरूकता अभियान में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारियों में समन्वय से क्षेत्र का विकास होगा। जिला मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक ने बाढ़ राहत में गड़बड़ी की जांच की मांग की। मौके पर प्रमुख मुमताज बेगम, उप प्रमुख मदन सिंह, मुखिया खखिया देवी, राजेश कुमार मिश्रा, मो० अजीज, दीपक कुमार, रिंकू दीप, राजू राम आदि थे।