Bihar

जेनिथ कामर्स एकादमी ने मनाया 19वां स्थापना दिवस

Share

पटना, 22 सितंबर : राजधानी पटना के भगवती कॉम्प्लेक्स में स्तिथ जेनिथ कामर्स एकादमी का 19 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुये इस वर्ष स्थापना दिवस का जश्न सादगी के साथ केक काटकर मनाया गया। जेनिथ के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि आज उनके इंस्टीच्यूट की स्थापना के 19 साल पूरे हो गये हैं। हर साल इंस्टीच्यूट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुये स्थापना दिवस सादगी से मनाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रकोप से देश सहित जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय सहित शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए जेनिथ कामर्स एकाडमी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही है। कोरोना के हालात सामान्य होने तक इंस्टीच्यूट स्टूडेंट को ऑनलाइन शिक्षा देगी।

वही हालात सामान्य होने पर संस्थानों में बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ पढ़ाया जाएगा, जिसमें सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। जेनिथ कामर्स अपने छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर सजग है और इसी तत्परता के साथ वह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेगी। इस अवसर पर पार्श्वगायक पंडित अभिषेक मिश्रा, कुमार संभव, कोरियोग्राफर मास्टर उज्जवल, मनोज अहिया पुरी, डॉक्टर शाहिद जमील, विशाल शेखर समेत कई लोगों ने सुनील कुमार सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पंडित अभिषेक मिश्रा, कुमार संभव और काबुल जी ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!