सड़क हादसे में भोजपुरी गायक समेत दो की मौत, एक बाइक पर तीन लोग थे सवार
पटना : भोजपुरी सिंगर मुकेश पांडेय समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मुकेश की बाइक में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के महादेवगंज के पास की है। बताया जा रहा है कि आमने सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान श्रवण कुमार की मौत हो गई। एक युवक का इलाज चल रहा है। तीनों दिनारा थाना क्षेत्र के चिताव गांव के रहने वाले थे।
भतीजा को पहुंचाने जा रहे थे आरा
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मुकेश पांडेय बाइक से अपने भतीजे को आरा पहुंचाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक और शख्स मिल गया और वह भी आरा साथ जाने के लिए कहने लगा। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। इस दौरान ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस कार के ड्राइवर के बारे में पता चला रही है। वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।