खुशखबरी: स्पाइस जेट ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए शुरू की टिकट बुकिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट सर्विस
उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए तैयार हो रहे दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से फ्लाइट सर्विस मिल जाएगी। स्पाइस जेट ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट विंडो खोल दिया है। दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से अब दरभंगा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मिथिला के लोगों को बहुत दिनों से दरभंगा से फ्लाइट सर्विस शुरू होने का इंतजार था।
मिथिला के लोग टिकट बुकिंग कराकर अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट का दौरा किया था। यहां उन्होंने टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि दरभंगा एयरोपोर्ट केंद्र सरकार की उड़ान योजना का तहत यात्री सेवा के लिए विकसित किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बिहार सरकार के बीच हुए समझौते के तहत बिहार में दरभंगा और पुर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला किया था।
ठेकेदार की लेत-लतीफी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विस में लगातार देरी होती रही। हाल ही में जयनगर जाने के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट का दौरा किया था। सीएम ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी बात की थी और यात्री सेवा जल्द से जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया था।
input-Hindustan