सकरा में सड़क को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त
सकरा प्रखंड के चकदह पचदही गांव में सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर रविवार को छह थाने की पुलिस व जिला से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। हालांकि शांतिपूर्वक अतिक्रमण खाली हो गया। पुलिस बल का नेतृत्व वरीय दंडाधिकारी सह सकरा सीओ पंकज कुमार,बीसीओ अनिल कुमार कर रहे थे।
सकरा सीओ पहले ही अतिक्रमण खाली कराने के लिए जेसीबी और मजदूर की व्यवस्था करा लिये थे। सकरा सीओ पंकज कुमार ने बताया कि कई वर्षों से सड़क की जमीन अतिक्रमण का विवाद चल रहा था। अतिक्रमण खाली कराने की मांग को लेकर गांव से लेकर अंचल कार्यालय तक हंगामा प्रदर्शन किया गया था। ।