मुजफ्फरपुर : कांटी में करंट लगने से दो किशोर भाइयों की मौत…
मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के बकुलाहां चौर में शनिवार की सुबह करंट लगने से दो किशोर भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी रमेश मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान सलोना भेड़ियाही गांव के शहाबुद्दीन (16) और शरफुद्दीन (15) के रूप में हुई है। पुलिस छानबीन में पता लगा कि दोनों भाई चौर की तरफ गए थे। वहां पर मछली चोरी रोकने के लिए लगाए गए बिजली की तार के चपेट में आने से करंग लगा और दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस तार लगाने वाले व्यक्ति का भी पता लगा रही है। ग्रामीणों में तनाव है।
ओपी प्रभारी ने कहा कि परिजन का बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लोगों को समझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया गया है। बता दें कि मृतक के परिजन समेत अन्य लोग बिजली का तार लगाने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
input-Hindustan