उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्योरा, तीन महीने में भर्तियां, 6 महीने में मिलेंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से विभागों में खाली पदों का ब्योरा मांगा है। साथ ही उन्होंने अगले तीन महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने और 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांटने के भी निर्देश दिए।
योगी ने शुक्रवार को लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक में ये अहम निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से तत्काल खाली पदों का ब्योरा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से ही अगले तीन महीने में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे।
CM श्री @myogiadityanath जी ने सभी विभागों को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बीते साढ़े तीन वर्ष में संपन्न 03 लाख पदों पर चयन प्रक्रिया के अनुरूप आगामी 03 माह में भर्ती प्रक्रिया संचालित करते हुए 06 माह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 18, 2020
गौरतलब है कि हाल के दिनों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों में रूकी हुई भर्ती को लेकर आलोचना झेल रही है। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को ट्विटर पर बेरोजगार दिवस ट्रेंड करता रहा। साथ ही देश के कई क्षेत्रों में नाराज युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर बेरोजगार दिवस मनाया।
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 साल संविदा पर रखने के प्रस्ताव का इन दिनों राज्य में जमकर विरोध हो रहा है। इसे लेकर गुरुवार को यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखे गए।
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी समूह ख और ग की नौकरियों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को लेकर हाल में योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने दावा किया कि सरकार युवाओं के दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।