युवाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की पीएचइडी विभाग की शिकायत ।।
जय सरमस्तपुर विलेज केयर टीम के के द्वारा सकरा ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें पंचायत सरमस्तपुर के नल जल पीएचईडी विभाग के द्वारा चलाई जा रही है वही सुमित कुमार (अध्यक्ष) “SVCT” ने बताया की हमारे पंचायत में काफी पुरानी पाइपलाइन होने की वजह से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जहां ताहां पानी का रिसाव हो रहा हैं कहीं कहीं तो पानी का रिसाव होते होते सड़क भी खराब हो गया है एवं पानी रिसाव की वजह से घर-घर तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रही है बारिश के समय में तो और भी पानी पीने लायक नहीं रहती है।
वही हाल ही में मोटर पंप खराब होने के कारण कम पावर वाला मोटर लगाया गया था जिससे ऊंचे स्थान वाले घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है काफी लंबे समय से होने के बाबजूद भी अभी तक हर घर तक नल का सुविधा नहीं पहुंच पाया है। मोटर पंप का पावर बढ़ाने के लिए, चारमीनार नव निर्माण के लिए एवं पाइपलाइन बदलने के लिए आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सर के पास हम लोगों ने आवेदन लिखा है मौके पर रौशन कुमार, विक्रम कुमार, सुमित कुमार, उमाशंकर कुमार, सोनू निगम एवं आदित्य कुमार मौजूद थे।