BiharMuzaffarpur

युवाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की पीएचइडी विभाग की शिकायत ।।

Share

जय सरमस्तपुर विलेज केयर टीम के के द्वारा सकरा ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें पंचायत सरमस्तपुर के नल जल पीएचईडी विभाग के द्वारा चलाई जा रही है वही सुमित कुमार (अध्यक्ष) “SVCT” ने बताया की हमारे पंचायत में काफी पुरानी पाइपलाइन होने की वजह से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जहां ताहां पानी का रिसाव हो रहा हैं कहीं कहीं तो पानी का रिसाव होते होते सड़क भी खराब हो गया है एवं पानी रिसाव की वजह से घर-घर तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रही है बारिश के समय में तो और भी पानी पीने लायक नहीं रहती है।

rKDU

वही हाल ही में मोटर पंप खराब होने के कारण कम पावर वाला मोटर लगाया गया था जिससे ऊंचे स्थान वाले घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है काफी लंबे समय से होने के बाबजूद भी अभी तक हर घर तक नल का सुविधा नहीं पहुंच पाया है। मोटर पंप का पावर बढ़ाने के लिए, चारमीनार नव निर्माण के लिए एवं पाइपलाइन बदलने के लिए आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सर के पास हम लोगों ने आवेदन लिखा है मौके पर रौशन कुमार, विक्रम कुमार, सुमित कुमार, उमाशंकर कुमार, सोनू निगम एवं आदित्य कुमार मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!