सकरा में बाइकों की टक्कर में पिता – पुत्र समेत तीन जख्मी
सकरा थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर सबहा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसमें पिता पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान सकरा के बिशनुपुर बघनगरी गांव के मो. कुर्बान और इनके पुत्र मो. फैजान व सकरा फरीदपुर गांव के सोनू कुमार के रूप में हुई। सकरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।