सकरा थाना प्रभारी हमला मामले में मुखिया गिरफ्तार
मुज़फ़्फ़रपुर: सकरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुखिया रवि रंजन कुमार उर्फ मुनचुन को देर रात गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिनों रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुसहरी गांव मे बाढ़ पीड़ितों के द्वारा NH28 को जाम कर दिया था . जिसके बाद जाम की सूचना रूपनपट्टी मथरापुर पंचायत के मुखिया रवि रंजन कुमार ने सकरा थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद को दिया . सूचना पर जाम हटाने पहुचे सकरा थाना प्रभारी प्रसाद ने वहा के लोगो को समझा ही रहा था इसी बीच वहा के लोगो ने थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमे थाना प्रभारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. ।
हालाकि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.