बहन के चाल-चलन से नाराज था भाई, फिर दी ऐसी सजा, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
कटिहार: जिले के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत दनिहा पंचायत के फुदकीपुर गांव के वार्ड नंबर-13 में एक भाई ने अपने सगी बहन की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार फुदकीपुर गांव निवासी मो. सरफुद्दीन के 26 वर्षीय बेटी की चाल-चलन गलत होने के कारण भाई और परिजन ने कई बार उसे समझाया था. लेकिन समझाने-बुझाने के बाद भी उसके चाल-चलन में बदलाव नहीं हुआ.
भाई ने कई बार बहन पर चाकू से किया हमला
इस बात को लेकर भाई-बहन के बीच अक्सर आपसी विवाद होता था. इसी क्रम में सोमवार को भाई-बहन के बीच कहा-सुनी हुई, जिससे गुस्सा होकर मो. शमशुल हक ने अपनी बहन पर चाकू से लगातार कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही बहन की मृत्यु हो गई. इधर, ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया धीरेंद्र कर्मकार को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि भाई-बहन के आपसी झगड़े में भाई ने बहन की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही आजमनगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी शमशुल हक को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष जाकिर हुसैन घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज में लोगों को कानून का सहारा लेना चाहिए ना की आवेग में आकर कोई गलत कदम उठाना चाहिए.