सकरा के विशुनपुर बघनगरी में कचरा प्रबंधक का किया गया उद्घाटन

Share

 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोमवार को सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी पंचायत में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उद्घाटन सकरा प्रखंड विकास पदाधिकारी  आनंद मोहन और मुखिया अर्चना कुमारी ने की।

कार्यक्रम में आनंद मोहन  ने कहा कि ठोस व तरल कचरे को निपटाकर पंचायत को स्वच्छ बनाये और बीमारी को दूर भगाएं। स्वच्छता ही सबसे बड़ी सेवा है। गीला कपड़ा, बचा हुआ खाना, सब्जी, फलो के छिलके, फूल पत्तियां और प्लास्टिक आदि कचड़े को सही जगह रखकर इसका प्रबंधन करें। पंचायत के सभी वार्डों में गिला और सूखा कचरा सुरक्षित रखने के लिए हरा व नीला डस्टबिन वार्ड सदस्यों के बीच वितरण किया गया। बीडीओ ने पंचायत में कचरा उठाने के लिए बैट्री और हस्तचालित ई रिक्सा और ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर विनय कुमार, चन्द्रप्रकाश, जीविका बीपीएम मनोज कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को  श्रद्धांजलि दी गई।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!