सीतामढ़ीः महिला का नहाते हुए बना लिया चुपके से वीडियो, वायरल करने की धमकी, पांच साल तक किया शारीरिक शोषण
पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थानान्तर्गत एक गांव में एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है.
सबसे दुखद तो तब रहा जब वह महिला अपनी अस्मत लूटने पर न्याय के लिए थाने में पहुंची तो बैरगनिया के थाना प्रभारी ने उसे भगा दिया. प्राथमिकी दर्ज करने के बदले महिला को थाने से निकाल दिया गया. अब मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सदर डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि 5 वर्ष पूर्व जब अपने झोपड़ी नुमा घर में नहा रही थी, इस दौरान गांव के ही दुर्गा महतो ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया.
दिनांक 31-8- 2020 को भी युवक महिला के घर में जबरन घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला चिल्लाने लगी तब महिला के पति ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर से किसी तरह भाग गया. अब महिला न्याय के लिए ठोकर खा रही है.
दुखद स्थिति तो तब और रही जब महिला जब न्याय के लिए थाने पहुंची तो प्राथमिकी करने के बजाय भगा दिया. बैरगनिया थाना प्रभारी अमिता कुमारी ने 13 दिन बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की और पीड़ित महिला को थाने से डांट कर भगा भी दिया. महिला न्याय की उम्मीद लिए डीएसपी रामाकांत उपाध्याय के पास पहुंची है!
input-Lokmat