सकरा में आपसी विवाद में चाकू गोदकर एक युवक हत्या
मुजफ्फरपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़क में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव के मो. अयूब के 22 वर्षीय पुत्र मो. मोहताब के रूप में की गई है । सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी,सिटी एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। वहीं गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
अभी तक प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्चे के खेलौना को लेकर ये विवाद उत्पन्न हुआ था । देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गएं। तनातनी के बीच एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के युवक को चाकू मार दिया ।