सकरा प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक स्थगित
सकरा में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक की सूचना विधायक, जिला पार्षद सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को नहीं दिए जाने से नाराज होकर बीडीओ ने गुरुवार बैठक को रोक दिया।
सकरा में बीएओ ईश्वरी राम ने प्रमुख मुमताज बेगम की अध्यक्षता में ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलायी थी। बैठक में प्रमुख पति मो. नूर आलम, बीडीओ आनंद मोहन, बीएओ ईश्वरी राम, किसान श्री के प्रतिनिधी व प्रखंड के उर्वरक बिक्रेता उपस्थित हुए। बीडीओ और प्रमुख पति ने विधायक, जिला पार्षद समेत अन्य सदस्यों के नहीं आने का कारण पूछा तो पता चला कि उन लोगों को सूचना नहीं मिली है। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया और अगले बैठक में सभी को सूचित करने का आदेश दिया।