बिहार चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद ने राजद से दिया इस्तीफा, कहा- लालू जी माफ कीजिए
पटना : बिहार चुनाव से पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आखिरकार पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद ने सादे कागज पर अपना दर्द लालू यादव के सामने बयां करते हुए पार्टी को बाय बाय कर दिया है।
रघुवंश प्रसाद ने अपने इस्तीफे के लिए पार्टी के पैड का इस्तेमाल नहीं करते हुए सादे कागज पर ही अपने हाथों से इस्तीफा लिखा है। रघुवंश प्रसाद ने लिखा है कि वो राजद में 32 साल तक रहें। इस दौरान उन्हें पार्टी में बहुत प्यार मिला लेकिन अब साथ देना संभव नहीं है। रघुवंश प्रसाद काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे और इसी सिलसिले में रघुवंश प्रसाद ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया था।
Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Raghuvansh Prasad Singh resigns from the party.
He is currently admitted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi. (File pic) pic.twitter.com/rlOxUDfvUU
— ANI (@ANI) September 10, 2020
आप को बताते चलें कि हाल ही में राजद से नाराज चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स के ICU में भर्ती करवाया गया था। उससे पहले रघुवंश प्रसाद कोरोना से संक्रमित हो गए थे। अब रघुवंश प्रसाद ने लालू यादव की साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रघुवंश प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर राजद को इस चुनावी साल में बड़ा नुकासान सहना पड़ सकता है। अब देखना है कि राजद इस नुकसान की भरपाई कैसे कर पाते हैं।