सकरा के शिक्षक को वैशाली में हाईवा ने कुचला, मौत
थाना क्षेत्र के अलीसराय गांव निवासी नरेश प्रसाद के 26 वर्षिय पुत्र रमण कुमार की मौत बुधवार को वैशाली के रमौली कारगिल चौक के पास सड़क हादसे में हो गयी। निजी स्कूल में शिक्षक रमण सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान तेज गति से आए हाईवा ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वह अपने मामा के साथ हाजीपुर से गांव लौट रहा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सरपंच पति अजय कुमार ने बताया कि हाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस भेजा है। हाईवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।