National

रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Share

रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया, आधिकारिक ऐलान होना बाकी
मुंबईकुछ ही क्षण पहले

रिया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में जाते हुए। ड्रग्स मामले में एनसीबी उनसे लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है।
रिया से सोमवार को 8 घंटे सवाल-जवाब हुए थे, एनसीबी ने उन्हें भाई शोविक के सामने बैठाकर पूछताछ की थी
रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ एफआईआर करवाई, सुशांत को गलत दवाएं देने का आरोप लगाया

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रिया को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इस बीच रिया की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

उधर, सुशांत के पिता के वकील केके सिंह ने मंगलवार को कहा, “लगता है बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर बन गया है। हर छोटे-छोटे मौके पर भाग कर वहां पहुंच जाती हैं और ऐसे शरण लेती हैं जैसे कोई अपने घर में शरण लेता है। रिया एफआईआर के जरिए जो कहना चाह रही हैं वह बात सीबीआई से भी कह सकती थीं। अगर सीबीआई को लगता तो वह चार्जशीट में विचार करती। रिया के कहने पर एफआईआर दर्ज करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है।”

पुलिस ने कहा- केस सीबीआई को ट्रांसफर किया
मुंबई पुलिस ने बताया कि रिया की शिकायत पर दर्ज किया गया केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।

उधर, ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ कर रही है। आज रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे पहले सोमवार को एक्ट्रेस से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए थे।

रिया को शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई
सोमवार को रिया सुबह करीब 9.30 बजे बल्लार्ड एस्टेट में एनसीबी के ऑफिस पहुंची और शाम करीब 6 बजे वहां से निकलीं। एनसीबी ने रिया को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की। करीब 8 घंटे की पूछताछ में रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की। हालांकि, ड्रिंक करने और स्मोकिंग की बात मानी। रिया का कहना है कि उसने जो भी किया सुशांत के लिए किया।

रिया ने सुशांत की बहन पर क्या आरोप लगाए?
सोमवार को एनसीबी दफ्तर से निकलने के बाद रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और प्रियंका समेत दूसरे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एक्ट्रेस का आरोप है कि “प्रियंका ने डॉक्टर का फर्जी पर्चा बनवाकर सुशांत को दिया था। पर्चे में अवैध दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन था। डॉक्टर ने सुशांत की जांच किए बिना और सिर्फ प्रियंका के कहने पर डिप्रेशन की दवाएं लिख दी थीं। यह जालसाजी है और एनडीपीएस एक्ट, टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

सुशांत की बहन कीर्ति ने कहा- एफआईआर झूठी है
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा, “हमें कोई तोड़ नहीं सकता, यह झूठी एफआईआर भी नहीं।”


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!