सकरा में करंट लगने से एक युवक की मौत
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली पंचायत में खेत में काम करने गये एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गई
जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली पंचायत के सिमरी गांव निवासी 35 वर्षीय अरुण पासवान गांव के सुनील सिंह के खेत मे काम करने गया था. जंहा करेंट लगने से उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने सुनील सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्ही के खेत में बिजली की तार थे और उसी तार के चपेट में आने से अरुण पासवान की मौत हुई है मौत की खबर मिलते ही परिजन उग्र हो गए और शव को सुनील सिंह के दरबाजे पर रखकर हंगामा करने लगे.
सूचना पर पहुची सकरा थाना की पुलिस को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा किसी तरह समझा बुझाकर सकरा थाना के अधिकारी रविकांत कुमार ने मामला को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उन्होंने कहा जांच कर आगे की कारवाई की जायेगी।