सकरा में कुर्मी एकता मंच का किया गया सम्मेलन
सकरा के धर्मपुर सुस्ता गांव में सोमवार को कुर्मी एकता मंच सकरा की ओर से सकरा विधानसभा स्तरीय कुर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधानसभा कुर्मी सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मुखिया सुरेन्द्र राय, पवन कुमार राय, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह व मंच के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रिटायर शिक्षक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्मी समाज क्षत्रपति शिवाजी के वशंज है। जाति उपजाति के भेदभाव में बंटे है। भेदभाव को मिटाकर एकजुटता दिखाना होगा।
पूर्व मुखिया सुरेन्द्र राय ने शिक्षित बनकर समाज के कोढ दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशामुक्ति से निजात दिलाने का आह्वान कुर्मी समाज के नौजवानों से किया गया। वहीं नरेन्द्र पटेल ने शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को शिक्षित बनाने की अपील की। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र, शॉल और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार पटेल व संचालन अरुण पटेल और संजीव कुमार( पिन्टू) ने किया। मौके पर सुरेन्द्र सिंह, रघुवीर महतो, भोला पटेल, प्रमोद कुमार पटेल, रत्नेश पटेल, रामनाथ पटेल, अरविंद पटेल, मिथिलेश देवी, नविता देवी,शशिकांत सिंह ,अभिषेक, विकास , शिवम, अमन, सुधांशू , सौरव , रोहित आदि भी थे।