सकरा में राशन लेने आए लाभुक को दबंग डीलर ने की पीटाई
● थाना में उपभोक्ता ने किया लिखित शिकायत
___________________________________
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के डीलर मनोज बैठा ने रविवार को दो महीना का अनाज मांगने पर उपभोक्ता के साथ मारपीट की है । इस संदर्भ में उपभोक्ता अजय कुमार ने सकरा थाना में लिखित शिकायत की है ।बताया जाता है कि अजय कुमार तीन आदमी का राशन लेने के लिए डीलर मनोज बैठा के घर पर गया था ।उपभोक्ता का कहना था कि गीता देवी ,सरिता देवी ,शारदा देवी के नाम से जनवरी जुलाई व अगस्त माह का राशन बाकी था ।डीलर के कहने पर अगस्त माह का राशन दिया गया परंतु जुलाई व जनवरी माह का नहीं दिया गया । उपभोक्ता अजय कुमार ने डीलर से कहा कि जनवरी व जुलाई माह का राशन दीजिए परंतु उनके द्वारा नहीं दी गई दोनों के बीच तनाव हो गई तथा जमकर मारपीट की घटना घटी ।मनोज बैठा का कहना है कि उपभोक्ता जबरन अनाज लेने के लिए रविवार के दिन आए थे हालांकि उनको अनाज दे दिया गया परंतु दबंगई के कारण उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी ।उन्होंने भी सकरा थाना में मारपीट की शिकायत की है ।