BiharMuzaffarpur

बिहार छात्र सांसद ने जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया मदद और चलाया जागरूकता अभियान।।

Share

बिहार छात्र संसद की पूरी टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के सकरा ब्लॉक के फरीदपुर पंचायत में जो बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र था। वहां राहत सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसमें बिहार छात्र संसद की टीम के प्रयास से यह सामाजिक कार्य किया गया।

सामग्री में चूड़ा, गुड़, बिस्किट,एनर्जी ड्रिंक एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का पैकेट बनाकर हर जरूरतमंद परिवार तक घर-घर जाकर पहुंचाया गया साथ ही हर घर में मास्क का भी वितरण किया गया और घर के प्रत्येक सदस्य को करोना से जागरूकता की भी जानकारी दी गई।

इस पूरे राहत कार्य में बिहार छात्र संसद के अंकित कुमार, सोनू राज, पृथ्वी सिंह,रमेश सिंह, कोमल कुमारी एवं और भी बाकी सदस्य ने मिलकर किया। और जरूरतमंद को मदद पहुंचाने का कार्य किया जो भी बाढ़ और करोना की दोहरी मार झेल रहे। इस राहत कार्य में 250 से 300 परिवारों को खाद्य सामग्री दिया गया। इस राहत सामग्री में PAGC FOUNDATION काफी अहम योगदान रहा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!