Entertainment

IPL का पूरा शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई के बीच

Share

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निग काउंसिल ने रविवार को लीग के 13वें संस्करण के लएि कार्यक्रम की घोषणा कर दी।टी20 क्रिकेट के दुनिया के सबसे महंगे और मशहूर लीग का आगाज 19 सितम्बर को अबू धाबी में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।कोरोनावायरस के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। लीग के मुकाबले अबू धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाने हैं।

सोमवार 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दुबई में भिड़ेंगे। मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे। दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे। अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।

10नवंबर को होगा फाइनल
टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।शाम के

मुकाबले 7:30 बजे से
इस बार आयोजकों ने IPL मैचों के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है। दिन के मुकाबले अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे से होते थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निग काउंसिल ने हालांकि कहा है कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। टी20 कोरोनावायरस के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है।

क्यों हुई शेड्यूल जारी करने में देरी
दरअसल, टूर्नमेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित होने वाला था, लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। खबर है कि चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब इस टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजिटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!