सकरा के मथुरापुर ”गैस एजेंसी” लूट मामले में लूटे गए मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
सकरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर मुकुंद गांव स्थित गैस एजेंसी से 22 जुलाई को गैस एजेंसी से हथियार से लैश तीन बाइक पर सवार छः अपराधियों ने दो लाख रुपये और मोबाईल का लूट की घटना को अंजाम दिया था । सकरा पुलिस ने मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सहदुल्लापुर भेरगरहां गांव से प्रमोद पासवान को गैस एजेंसी से लूटे गए मोबाइल के साथ पकड़ा है। इधर, कुछ दिनों से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन कई बार चंदनपट्टी के आस – पास मिल रहा था। दारोगा ललन कुमार ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।