नाबालिग को किया अगवा, जान से मारने की दी धमकी
समस्तीपुर जििले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर अपहृता के पिता ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कहा है कि उसकी पुत्री दरवाजे पर बैठी हुई थी।
गांव के हीं मिट्ठू कुमार, बाबुल पोद्दार और राहुल कुमार उसकी पुत्री को बाइक पर बिठाकर ले गया। पता चला तो चुन्नु सिंह के यहां पूछने गया। देखा कि चुन्नु सिंह, गुड्डी देवी, लालजी कुमार और उसकी पत्नी चार चक्का गाड़ी पर बिठाकर उसकी पुत्री को लेकर भाग रहा था।
समाज को लेकर पीछा किया तो पता चला कि सभी सिमरिया गांव की तरफ अपने रिश्तेदार के यहां चला गया है। कहा है कि आरोपित द्वारा उसे और उसके बच्चे को जान मारने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि कांड अंकित कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।