सकरा में चाची ने मिट्टी तेल छिड़क कर भतीजी को जिंदा जलाया
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में शुक्रवार की रात्रि जमीनी विवाद को लेकर चाची ने अपनी भतीजी को मिट्टी तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया है । घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है बताया जाता है कि अब्दुल सत्तार व मोहम्मद जफीर के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ।शुक्रवार की रात्रि मोहम्मद जफीर की पत्नी ने अब्दुल सत्तार की पुत्री 19 वर्षीय सुफिया परवीन को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया । सुफिया की मां ने घटना की सूचना सकरा थाना व ग्रामीणों को दी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी घटना की सूचना सकरा थाना को दी ।सकरा थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं पुलिस को मृतका की मां ने सकरा थाना में बयान दिया है कि उसके पुत्र की हत्या जलाकर की गई है । घटना को अंजाम उनकी गोतनी ने की है ।हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है । पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है तथा यह जानना चाह रही हैं कि सोफिया ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है ? घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है ।