BiharMuzaffarpur

भाकपा-माले की संपन्न जिला कमेटी की बैठक में घर-घर चलो अभियान और जन संवाद पर जोर

Share

भाजपा-जदयू को विधान सभा चुनाव में हराना और वैकल्पिक सरकार बनाना माले का लक्ष्य – मीना तिवारी

कोरोना महामारी, लाॅकडाउन के कारण रोजी-रोटी का संकट और आर्थिक तंगहाली बनेगा मुख्य चुनावी एजेंडा- माले

कोरोना महामारी और लाॅकडाउनके कारण भारी आर्थिक तंगहाली के बीच हो रहे विधान सभा चुनाव में भाजपा-जदयू को हराना और वैकल्पिक सरकार बनाना माले का मुख्य लक्ष्य होगा। इस दिशा में वामदलों के साथ सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर चुनाव में उतरने की तैयारी है। कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के कारण जान-माल का खतरा तथा चौतरफा रोजी-रोटी का महासंकट जारी है। आर्थिक तंगहाली चरम पर है। इसके लिए पटना-दिल्ली की सरकार जिम्मेवार है।

लेकिन मोदी-नीतीश सरकार को लोगों की जान से ज्यादा चुनाव की चिंता है। चुनाव में जान-माल की रक्षा और रोजी-रोटी का सवाल माले का मुख्य चुनावी एजेंडा होगा। भाकपा-माले मुजफ्फरपुर जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की केन्द्रीय कमेटी सदस्य मीना तिवारी ने ये बातें कहीं।
माले जिला कमेटी की बैठक पुलिस लाइन कन्हौली स्थित पार्टी के नगर कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक के रूप में कामरेड मीना तिवारी मौजूद थीं।

बैठक में जिला सचिव कृष्णमोहन,शत्रुघ्न सहनी, जितेन्द्र यादव,रामनंदन पासवान, आफताब आलम,रामबालक सहनी, रामबली मेहता,सकल ठाकुर,मनोज यादव,प्रो अरविंद कुमार डे, असलम रहमानी, विश्वकर्मा शर्मा, होरिल राय, वीरेन्द्र पासवान, संजय दास, विवेक कुमार,परशुराम पाठक सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

बैठक में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की राज्य कमेटी को प्रस्तावित जिला के चार विधान सभा क्षेत्र बोचहां,गायघाट,औराई और मुजफ्फरपुर नगर में चुनाव तैयारी अभियान को और तेज करने की योजना पर विचार किया गया। 5 सितम्बर से 30 सितम्बर तक घर-घर चलो जन संपर्क चलाया जायेगा। इस दौरान गांव-मुहल्लों के स्तर पर जनसंवाद ,बूथ कमेटी का गठन तथा बड़ी संख्या में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने में सभी कार्यकर्ता लगेंगे।

विधान सभा,प्रखंड व पंचायत के स्तर पर चुनाव तैयारी कन्वेंशन भी आयोजित किया जायेगा। इस दौरान मजदूर-किसानों,महिलाओं,नौजवानों व आमलोगों के रोजी-रोटी के सवाल, आर्थिक तंगहाली तथा कोरोना महामारी से बचाव और बाढ़ राहत व फसल क्षति मुआवजा को लेकर गांव-पंचायतों में आंदोलन भी तेज किया जायेगा।

बैठक के प्रारंभ में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!