सकरा में अंधविश्वास: सांप ने काटा तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित 11 घंटे से चल रही हैं झाड़-फूंक
- सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा पंचायत अंतर्गत भठंडी गांव के मोहम्मद जावेद के 10 वर्षीय पुत्री साहिबा खातून को बीते रात्रि 1:00 बजे सांप काट लिया । करीब 4:00 बजे सुबह में परिजनों ने सर्पदंश की शिकायत पर सकरा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले गया परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।हैरत की बात यह है कि कई जगहों पर सर्पदंश को झाड़-फूंक करने वाले लोगों की पता लगाई गई परिजन बच्चों के खातिर उक्त स्थानों पर जाकर जांच कराया लेकिन तमाम लोगों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।परंतु एक हकीम 11:00 बजे दिन से रात्रि के 10:00 बजे तक उस बच्ची को जड़ी बूटी के माध्यम से जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं ।हालांकि यकीन इस बात पर किया जा रहा है कि जिस वक्त बच्ची सर्पदंस की शिकार हुई थी उसके बाद सुबह में उसका पूरा शरीर टाइट हो गया था. लेकिन हकीम के द्वारा की जा रहे इलाज के उपरांत शरीर में लचीलापन आने लगा वही उसके चेहरे की रंगत बदलने लगी है ।कयास लगाया जा रहा है कि रात भर की क्रिया के बाद कहीं उसकी जान बच सके । बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि खाना खाने के बाद लड़की अपनी माता के साथ घर के पलंग पर सोई थी मछरदानी के अंदर सोए होने के बावजूद उसे सांप ने काट लिया सुबह जब चिकित्सक से जांच कराई गई तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने मामले की जानकारी रात्रि में ही साहिबा के पिता मोहम्मद जाबिर को दी । जाबिर सुबह की फ्लाइट से पटना पहुंचा तथा 9:00 बजे सुबह में अपने घर भठंडी गांव आ गया जितने लोग उतनी बातें होने लगी । लोगों के मन में यह बात है कि सांप के काटने से लोगों की मौत जल्दी नहीं होती यदि उसका इलाज समुचित ढंग से किया जाए तो वह बच सकता है इसी आस पर मोहम्मद जावेद अपने बच्चों का इलाज हकीम से करवा रहे हैं।